युवा पीढ़ी है देश का भविष्य, कौशल विकास शिविर से संवरेगा इनका भविष्य : पुरन्दर मिश्रा

युवा पीढ़ी है देश का भविष्य, कौशल विकास शिविर से संवरेगा इनका भविष्य : पुरन्दर मिश्रा

रायपुर: 7 मार्च:-  एम. जी. रोड़ रायपुर स्थित जैन दादावाड़ी में महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित कौशल विकास शिविर में बतौर अतिथि बन कर पहुंचे रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा जहां उन्होने फीता काट कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया।

उक्त शिविर में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने बताया कि रोजगार मुलक इस कौशल विकास शिविर से क्षेत्र के युवक-युवतियों हेतु रोजागार के नये अवसर खुलेंगे एवं यहां से प्रशिक्षित होकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे जिससे उनको आत्मनिर्भर बनने में भी बल मिलेगा। साथ ही युवक-युवतियों के जीवन स्तर को उंचा उठाने में कारगर साबित होने वाले इस प्रकार के शिविर आयोजन हेतु महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन संस्था का श्री मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मुणत, रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा, लोकेश कावड़िया, अशोक दुबे अतिथि, विजय कांकरिया अध्यक्ष, अभय भंसाली कार्यकारी अध्यक्ष, नरेश बैदमुया, राजेन्द्र गोलछा, उज्ज्वल छाबक, ऋशभ देव ट्रस्टी, जितेन्द्र गोलछा सहित बड़ीद संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।