कस्टम राइस मिलिंग घोटाला: ED ने राइस मिलर्स रोशन चंद्राकर को हिरासत में लिया

कस्टम राइस मिलिंग घोटाला: ED ने राइस मिलर्स रोशन चंद्राकर को हिरासत में लिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स घोटाले में ED ने गुरुवार को राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ़्तार किया है। इस मामले में पहले इंकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की थी। जानकारी के अनुसार राज्‍य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के एमडी रहे मनोज सोनी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया। अभी मनोज सोनी 28 मई तक जेल में है। मनोज से पूछताछ के बाद ईडी ने राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। ईडी को मनोज सोनी और रौशन के मोबाइल में मिले चैट, ट्रांजेक्शन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।ईडी से मिली जानकारी अनुसार 15/05/2024 को छत्तीसगढ़ के कस्टम राइस मिलिंग घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से एक रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। वह कुरुद, जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ में स्थित एक चावल मिलर है। वह खरीफ विपणन सीजन 2021-22 के दौरान राज्य राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष थे।

आरोप है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर ने एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर प्रति क्विंटल 20 रुपये रिश्वत वसूली है। रकम मार्कफेड के जिला अधिकारी को दी गई है। उनके माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया। इस दौरान 140 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूल किया गया है। इस दौरान जिन्होंने रिश्वत दी एमडी ने उनके ही बिल का भुगतान किया। रिश्वत के तौर पर पैसे न देने वालों का भुगतान रोक दिया गया है। कई लोगों के बिल का भुगतान आज तक नहीं किया गया है।