BJP कार्यकर्ता को गोलियों से किया छल्ली फिर गला काटकर अपने साथ ले गए

BJP कार्यकर्ता को गोलियों से किया छल्ली फिर गला काटकर अपने साथ ले गए

कोलकाता। चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता को पहले गोली मारी फिर तेजधार हथियार से उसकी गर्दन काटकर अपने साथ ले गए। भाजपा ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।मृतक के बड़े भाई जैनुद्दीन मोल्ला का कहना है कि उसका भाई हफीजुल शेख शनिवार रात कालीगंज में चाय की दुकान पर बैठे थे।हफीजुल दुकान पर कैरम खेल रहा था। तभी तृणमूल के गुंडों ने भाई को कई गोलियां मारीं। जान बचाने के लिए जब वह भागा तो तेज हथियार से उसकी गर्दन काटकर साथ लेते गए। मोल्ला ने सीबीआई जांच की मांग की है।हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में भाजपा की उत्तर नादिया इकाई के अध्यक्ष अर्जुन विश्वास ने आरोप लगाया कि तृणमूल के गुंडों ने पार्टी कार्यकर्ता की हत्या की है. इधर, जिले के तृणमूल नेता रुकबानुर रहमान ने हत्या के पीछे पारिवारिक कलह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसमें तृणमूल कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है.