गणेशोत्सव के दौरान पथराव से इस क्षेत्र में फैला तनाव, विशेष समुदाय के 27 लोग गिरफ्तार

गणेशोत्सव के दौरान पथराव से इस क्षेत्र में फैला तनाव, विशेष समुदाय के 27 लोग गिरफ्तार

गुजरात। सूरत में गणेशोत्सव के दौरान पथराव के बाद रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सूरत में विरोध-प्रदर्शन हुए। पुलिस ने 6 असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। आक्रोशित लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जरूरत के मुताबिक लाठीचार्ज का सहारा भी लिया गया। पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया। घटनास्थल के चारों तरफ करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने  कहा कि शहर के सैयदपुरा इलाके में छह लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया। इन सभी की पहचान के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सांघवी के मुताबिक सूरत पुलिस ने ऐसी घटना को बढ़ावा देने में शामिल 27 अन्य़ लोगों को भी गिरफ्तार किया है। घटना की जांच जारी है। सूरत के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात है। जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।