सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों की शिक्षा की राह हुई आसान - पुरन्दर मिश्रा

सरस्वती साइकिल योजना से बेटियों की शिक्षा की राह हुई आसान - पुरन्दर मिश्रा

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार मे छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकल योजना से पीजी उमाठे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शांति नगर रायपुर छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साइकल योजना के अंतर्गत रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने छात्राओं को साइकल वितरण किया। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकल योजना चला रही है। 
सरस्वती साइकल योजना के तहत  9 वी कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा आसान हो जाती है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष  संजय चोपड़ा , वरिष्ठ पत्रकार गुणनिधि मिश्रा, प्राचार्य नंदा पिल्ले, सहित निगम एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।पी.जी.उमाठे शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

 प्राचार्य डॉ.विद्या
सक्सेना वरिष्ठ व्याख्याता आलोक दीक्षित,सुषमा श्रीवास्तव , नंदा पिलले , विद्या
द निगम एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।