35 फीट गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 5 लोगों की मौत, कई गंभीर
डांग । गुजरात के डांग जिले में रविवार सुबह करीब 4 बजे त्र्यंबकेश्वर महाराष्ट्र से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारका जा रही बस सापुतारा हिल स्टेशन के पास 35 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मध्य प्रदेश के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार बस में 48 तीर्थयात्री सवार थे। सापुतारा हिल स्टेशन के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हुआ। ये लोग 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकले थे और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र तथा गुजरात के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर रहे थे। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायलों का उपचार चल रहा है।