भिलाई में बड़ा हादसा, ब्रिज से उतरते समय लोहे के बड़े पोल से टकराया हाइवा, स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर

भिलाई में बड़ा हादसा, ब्रिज से उतरते समय लोहे के बड़े पोल से टकराया हाइवा, स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर

भिलाई। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रेत से लदा एक हाइवा छावनी सीएसपी कार्यालय के पास डिवाइडर से टकरा गया।  दुर्घटना में हाइवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक एवं परिचालक फंस गए।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे, एक हाईवा CG 07 CN 2697 सेक्टर 1 से नंदिनी की ओर जा रहा था। जैसे ही उसने ओवरब्रिज से नीचे उतरने का प्रयास किया, चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया, जिससे वह सीधे डिवाइडर पर लगे लोहे के बड़े पोल से टकरा गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

टक्कर की वजह से हाइवा का अगला भाग पूरी तरह अंदर धंस गया, जिससे चालक उसमें बुरी तरह फंस गया। साथ ही, परिचालक भी अंदर ही फंस गया था।स्थानीय लोगों की मदद से परिचालक को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चालक अभी भी स्टेयरिंग में फंसा हुआ था। उसे बाहर निकालने के लिए छावनी पुलिस ने गैस कटर मंगवाया। 

एस.डी.आर.एफ दुर्ग संभाग के अनुसार छावनी ब्रिज, दुर्ग में एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर खंभे में जा घुसा। ट्रक ड्राइवर ट्रक में फंस गया और जीवित था। जिला सेनानी श्रीमान नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एस.डी.आर.एफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुई। एस.डी.आर.एफ और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत कर ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया।

टीम में  टीम प्रभारी ईश्वर खरे सहित टीम सदस्य हेमराज मरावी, गोपी पाटिल, चंद्रप्रकाश, राजकुमार यादव, दिलीप कुमार, दिनेश चंद्राकर, इंद्रपाल, मुहम्मद अली मौजूद थे।