नकली सोना गिरवी रख ज्वेलरी शॉप संचालक को बनाया ठगी का शिकार, राजस्थान और यूपी के 7 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। अंतरराज्यीय गिरोह के 7 सदस्यों को सूरजपुर में ज्वेलरी शॉप से ठगी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने की दो अंगूठियां, 7 मोबाइल फोन और आधार कार्ड जब्त किए हैं। ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य राजस्थान और 2 उत्तर प्रदेश के हैं।जानकारी के अनुसार घटना 3 मार्च 2023 की है। सूरजपुर के शिवशक्ति ज्वेलर्स में एक महिला सहित चार लोग जेवर खरीदने आए। उस समय दुकान में मालिक के बेटे संतोष गुप्ता मौजूद था। आरोपियों ने पांच लाख रुपए के जेवर पसंद किए और बताया कि उनके पास पुराना सोने का लॉकेट और उसका बिल है। जालसाजों ने संतोष को झांसा दिया कि वे जेवरों के बदले में लॉकेट रखेंगे और बाकी रकम नकद देंगे। उन्होंने कुल 239 ग्राम के 24 लॉकेट दिए, जो देखने में असली सोने जैसे लग रहे थे। संतोष ने बिना गहराई से जांच किए इन्हें असली मान लिया। अनुभव की कमी के चलते संतोष ने आरोपियों को 5 लाख रुपये के जेवर और 4 लाख रुपये नकद दे दिए। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि दो दिन बाद उसके पिता के लौटने पर वे जेवर और पैसे वापस कर देंगे और लॉकेट ले जाएंगे।जब संतोष के पिता लौटे और लॉकेट की जांच करवाई, तो पता चला कि ये सिर्फ सोने की पॉलिश किए हुए नकली लॉकेट थे। इसके बाद सूरजपुर थाने में धारा 420 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए साइबर सेल और सूरजपुर पुलिस की टीम बनाई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्नोलॉजी की मदद से उनकी निगरानी की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के हरदा जिले छिपे हुए हैं। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से वहां दबिश दी और 7 आरोपियों को धरदबोचा। पूछताछ में सभी ने अपराध कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं।