इस कॉमेडियन ने महाराष्ट्र की राजनीति पर उड़ाया मजाक, नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में की तोड़फोड़,

इस कॉमेडियन ने महाराष्ट्र की राजनीति पर उड़ाया मजाक, नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में की तोड़फोड़,

मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर महाराष्ट्र की राजनीति पर उनका मजाक उड़ाया।इससे नाराज शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी, जहां कुणाल कामरा का ये Video शूट हुआ था। कुणाल के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत हुई है।

जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में एक स्टैंड-अप शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पक्ष बदलने के लिए कटाक्ष किया। इसने बड़े पैमाने पर विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें शिवसेना ने उन्हें धमकियों और पुलिस शिकायत के जरिए निशाना बनाया है। वायरल वीडियो के बाद विवाद बढ़ने पर, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां शो रिकॉर्ड किया गया था और कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।