अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा नव वर्ष उत्सव

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा नव वर्ष उत्सव

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा संयोजिका श्रीमती लता पांडेय दीदी जी के निर्देशन में नव वर्ष उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि संगठन के सदस्यों माता रानी के पूजन पश्चात देवी भजन एवं जसजीत का आयोजन किया था तत्पश्चात सूर्यास्त में 501 द्वीप प्रज्वलन का कार्यक्रम हुआ । उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती उमा तिवारी,श्रीमती लता पांडेय,अमित मिश्रा,प्रतीक तिवारी,श्रीमती मल्लिका मिश्रा,श्रीमती श्वेता मिश्रा,श्रीमती साधना शुक्ला ,अवधेश धर दीवान,जितेंद्र पांडेय,श्रीमती भारती तिवारी,आनंद पांडेय,डॉ लोचन मिश्रा आदि उपस्थित थे।