चाचा ने मूकबधिर लड़की से की छेड़छाड़, लोगों ने पहले आराेपी की पिटाई की फिर पुलिस को सौंपा

दुर्ग। एक मूकबधिर 19 साल की लड़की से मुंह बोला चाचा ने छेड़छाड़ किया है। आरोपी को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। हाल ही में इसी इलाके में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या का मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है और दूसरी घटना होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने मोहन नगर थाना का घेराव कर खूब हंगामा किया।जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को जब वह घर में सो रही थी तभी उसका मुंह बोला चाचा तामेश्वर यादव (35 साल) पहुंचा और हाथ पकड़ लिया। लड़की के विरोध करने पर उसका मुंह भी दबाया। पीड़िता शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली और मोहल्ले वालों को बुलाई। जिसके बाद सभी ने दौड़ा-दौड़ाकर आरोपी को मारा और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग जाता, लेकिन जब लड़की शोर मचाते हुए बाहर भागी तो मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने आरोपी तामेश्वर को बच्ची के घर से निकलकर बाहर भागते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने उसे घेरकर पकड़ा। फिर मोहन नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त घर में उसका छोटा भाई भी था लेकिन वह सो रहा था। स्थानीय लोगों ने मोहन नगर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।