80 लाख का गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार, कार में लगा रखा था फर्जी नंबर प्लेट

जशपुर। पुलिस ने लगभग 80 लाख रूपए कीमती एक क्विंटल 83 किलो अवैध गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगे एक मारुति अर्टिगा कार को भी जब्त किया है। मामला थाना बगीचा क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार बगीचा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम कुहापानी के पास मेन रोड पर एक मारुति अर्टिगा गाड़ी क्रमांक CG12BQ1606 दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ी है जिसमें भारी मात्रा में गांजा है । बगीचा पुलिस ने पाया कि पीले रंग के टेप से लिपटे कुल 183 नग पैकेट गाड़ी में है, वाहन चालक गाड़ी में नहीं था। पुलिस ने देखा कि गाड़ी में खून के धब्बे हैं जिससे ज्ञात हुआ कि गाड़ी के चालक या परिचालक को जरूर गंभीर चोट लगी होगी। वह ज्यादा दूर नहीं गया होगा। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि अर्टिगा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद एक व्यक्ति जंगल की तरफ भागा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को अवगत कराने पर, उनके नेतृत्व में तत्काल पुलिस की तीन टीम बनाई गई। बलरामपुर पुलिस की मदद से उक्त नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का एक बराती गाड़ी में होना पता चला। इस नंबर के वाहन मालिक द्वारा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी को अपना मानने से इंकार किया गया। उसने बताया कि CG12BQ1606 वाहन क्रमांक की उसकी मारुति अर्टिगा गाड़ी उसके घर कोरबा में खड़ी है। जिस पर पुलिस ने मोबाइल के वीडियो कॉल से तस्दीक किया। इधर पुलिस सर्च टीम को संदेही गाड़ी का एक और नंबर प्लेट मिला। जिसमें वाहन क्रमांक OD16L9339 था जिसके सम्बन्ध में आरटीओ से जानकारी लेने पर वाहन मालिक, संबलपुर (ओडिशा ) का होना पता चला। जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है। तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन में पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी दूसरे वाहन का नंबर प्लेट उपयोग किया जा रहा था। घटनास्थल के पास के जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाने पर रात्रि करीबन 3 बजे के लगभग जंगल की झाड़ियों में किसी के कराहने की आवाज आ रही थी। पुलिस को झाड़ियों में एक व्यक्ति घायल अवस्था में छुपा मिला। पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम राशिद अहमद व राउरकेला (ओडिशा) का निवासी होना बताया। पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु अंबिकापुर (छ. ग) की ओर ले जा रहा था, इसी दौरान नारायणपुर के पास मेन रोड पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखक तेजी से भगाते हुए ले जा रहा था कि अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया। पुलिस द्वारा वाहन चालक आरोपी तस्कर रशीद अहमद निवासी राऊरकेला के विरुद्ध थाना बगीचा में 20बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक-एक किलो वजनी के कुल 183 पैकेट में भूरे रंग की टेप से लिपटा हुआ, कुल 1 क्विंटल 83 किलो गांजा को बरामद कर जब्त कर लिया गया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार, व नंबर प्लेट क्रमांक OD16L9339 को भी जब्त कर लिया गया है। जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए से अधिक है। आरोपी तस्कर रशीद अहमद के घायल होने के कारण शासकीय अस्पताल बगीचा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है।