बच्चों के बीच पहुँचकर केशरी मोहन साहू ने मनाया बाल दिवस, समझाया बच्चों को बाल दिवस का महत्व
आरंग। सभापति जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू आज बाल दिवस के मौक़े पर बनरसी के शा.हाई स्कूल पहुँचे.. इस दौरान उन्होंने बच्चों को कापी और पेन बाँटकर बच्चों के बीच बाल दिवस मनाया.. बच्चों को सम्बोधित करते हुए केशरी मोहन साहू ने कहा कि हर साल 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है..
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवस मनाया जाता है। श्रीमती केशरी मोहन साहू ने कहा कि नेहरू बच्चों के अधिकार और एक समावेशी शिक्षा प्रणाली के लिए एक महान समर्थक थे, जहां ज्ञान सभी के लिए सुलभ हो। उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव हैं, और इसलिए, सभी की भलाई का ध्यान रखा जाना चाहिए।
वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन साहू ने कहा कि पंडित नेहरू को अक्सर प्यार से चाचा नेहरू के नाम से भी बुलाया जाता था। हर वर्ष स्कूलों में बाल दिवस मनाया जाता है,और बच्चों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य, याद राम जनपद सदस्य आरंग,खेलूं राम साहू सरपंच बनरसी, लखन लाल साहू उपसरपंच बनरसी,अवध राम साहू अध्यक्ष हाई स्कूल बनरसी, श्रीमती रेखा रमेश पूर्व जनपद सदस्य, पुष्पलता साहू शा.हाई उपाध्यक्ष,थान सिंह पटेल,डॉ शत्रुहन रात्रे, जितेन्द्र पारधी संयोजक युवा कांग्रेस आरंग,गोबिंद साहू, रामेश्वरी पटेल, चंदू कुमार, आर.पी ध्रुव प्राचार्य हेयर सेकेंडरी बनरसी, पहलाद निषाद प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला बनरसी पूरन लाल साहू, डॉ दीनादयाल साहू, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।