पंडित नेहरू जी की 133 वी जयंती पर उच्च माध्यमिक विद्यालय राय खेड़ा में अदानी फाउंडेशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ओलंपिक खेल कूद आयोजन
खरोरा:--पंडित नेहरू जी की 133 वी जयंती पर उच्च माध्यमिक विद्यालय राय खेड़ा में अदानी फाउंडेशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ओलंपिक खेल कूद आयोजन किया गया और बच्चों को खेलकूद कीट बांटकर प्रोत्साहित किया गया उस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश सहसंयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा और छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा जीने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कहा वक्त आपका है ,चाहो तो सोना बना लो, या सोने में गुजार दो ,और बच्चों को अगर आप अपने जीवन को श्रुद्धिड़ और सक्षम बनना चाहते हो तो इन पांच बातों में अपना दिशा चयन करें शिक्षा ,खेल, कला, व्यापार, साहित्य ,इन 5 दिशा में कोई भी एक दिशा तय करें जिससे आपके उज्जवल भविष्य सवरने की बात कही और सभी बच्चों को बाल दिवस के शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दिए