कालीमाता वार्ड में "मन की बात" कार्यक्रम का सफल आयोजन – विधायक पुरंदर मिश्रा ने स्कूल मरम्मत व पानी की समस्या समाधान हेतु दिए निर्देश

रायपुर के कालीमाता वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खपराभट्टी (बूथ क्रमांक 57, 58, 59, 60) में आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 122वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक विचारों एवं जनसरोकारों से जुड़ी बातों की सराहना करते हुए कहा
"हर एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री जी देश के कोने-कोने की कहानियों को सामने लाते हैं। कोरिया व बस्तर जैसे क्षेत्रों का उल्लेख यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ राज्य भी इस विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है।"
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री मिश्रा ने विद्यालय में व्याप्त जल संकट और भवन मरम्मत की समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन वातावरण प्राप्त हो सके।
इस कार्यक्रम में भाजपा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:पूर्व ज़ोन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू,मोती साहू, सनत साहू, दयाराम साहू, वाय आर साहू, रामबिसाल साहू, नरसिंग साहू, शत्रुघ्न साहू, नेताम जी,महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना सेन, गायत्री चन्द्राकर, वर्षा सहिस, मालती साहू, केसरी साहू, सुरेखा साहू, इंदु साहू अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मनोज दरवलकर, सुरेन्द्र वर्मा, अनुराग साहू, अजय जी, शाहिद हुसैन जी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी विशेष रूप से सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क को सशक्त करने एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक संवाद किया गया।
"मन की बात" कार्यक्रम ने न केवल राष्ट्रव्यापी जनसंवाद का सशक्त माध्यम प्रस्तुत किया, बल्कि स्थानीय स्तर पर भाजपा संगठन को अधिक सक्रिय, जागरूक एवं जनोन्मुखी बनाने की प्रेरणा भी दी।