पुलिस का संदेश: स्पा सेंटर चलाइए, लेकिन कायदे से, नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय

पुलिस का संदेश: स्पा सेंटर चलाइए, लेकिन कायदे से, नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय

रायपुर । राजधानी में स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। शहर के चारों दिशाओं में फैले स्पा सेंटर्स पर एक साथ सरप्राइज़ रेड करते हुए पुलिस ने कई संचालकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

CSP स्तर के अफसरों ने संभाली कमान
इस कार्रवाई का नेतृत्व CSP स्तर के अधिकारियों ने किया। चार विशेष टीमें बनाई गईं, जिनमें महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी, ताकि जांच और पूछताछ के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज बरामद
रेड के दौरान कई स्पा सेंटर्स से आपत्तिजनक सामग्री मिलने की खबर है। पुलिस ने वहाँ काम करने वाली युवतियों की पहचान, वैध दस्तावेजों और गतिविधियों की गहन जांच शुरू कर दी है। कुछ जगहों से जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

शिकायतों के बाद आई तेजी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्पा सेंटर्स में गैरकानूनी गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई प्लान की गई। कई सेंटर ऐसे भी हैं जो कागजों पर स्पा, लेकिन हकीकत में अन्य गतिविधियों का अड्डा बन चुके थे।
इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस का संदेश: स्पा सेंटर चलाइए, लेकिन कायदे से। नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय है।