खड़गे के आरएसएस प्रतिबंध बयान पर बृजमोहन अग्रवाल की कड़ी प्रतिक्रिया

भाजपा नेता ने कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वैचारिक द्वेष के कारण राष्ट्रवादी संस्थाओं को निशाना बना रही है,

खड़गे के आरएसएस प्रतिबंध बयान पर बृजमोहन अग्रवाल की कड़ी प्रतिक्रिया

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने के  बयान को लेकर भाजपा सांसद एवं वरिष्ठ नेता  बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश की आज़ादी से पहले से सक्रिय संगठन है और राष्ट्र निर्माण में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आपको बता दे की यह आज तक कोई भी सरकार आरएसएस पर प्रतिबंध नहीं लगा पाई है और न ही भविष्य में ऐसा संभव है। उन्होंने कहा, “बिहार हो या देश—जनता और एनडीए सरकार दृढ़ता से आरएसएस के साथ खड़ी है। देशभक्त संगठन पर रोक की बात करने वालों को जनता जवाब देगी।”

साथ ही पक्ष विपक्ष में भाजपा नेता ने कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वैचारिक द्वेष के कारण राष्ट्रवादी संस्थाओं को निशाना बना रही है, जबकि आरएसएस समाज सेवा, शिक्षा, और आपदा प्रबंधन से लेकर कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।