छत्तीसगढ़ में नकली दवा रैकेट का खुलासा, 50 लाख की दवाइयां जब्त, FDA की बड़ी कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में दवाओं के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सरस्वती मेडिकल स्टोर के संचालक खेमराज बानी के घर पर छापेमारी कर करीब 50 लाख रुपए की एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां जब्त की हैं। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि दवाएं नकली हैं या अवैध तरीके से संग्रहित की गई थीं।खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार जब्त की गई दवाइयों की मात्रा करीब 200 कार्टून है, जिन्हें ट्रक में भरकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। जांच में सामने आया है कि कारोबारी ने दवाइयों को अपने घर के तीन अलग-अलग कमरों में छिपाकर रखा था। जांच के दौरान कारोबारी के बेटे के मोबाइल फोन से कई अहम सुराग भी मिले हैं, जिससे रैकेट के नेटवर्क और सप्लाई चेन का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।बताया गया कि 16 दिसंबर को रायपुर और रायगढ़ से पहुंचे चार अधिकारियों की टीम ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ में छापेमारी की थी। उस दौरान सरस्वती मेडिकल स्टोर और संचालक के घर से सिर्फ 2 लाख 24 हजार रुपए की दवाओं की जब्ती दर्शाई गई थी। बाद में विभाग को जानकारी मिली कि उसी समय घर में लाखों रुपए की दवाइयां मौजूद थीं, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद कार्रवाई में खानापूर्ति और लापरवाही के आरोप लगे, जिसके चलते दोबारा जांच कर बड़ी मात्रा में दवाइयां जब्त की गईं।



