अश्लील डांस मामले में मैनपुर SDM तुलसीराम मरकाम निलंबित

अश्लील डांस मामले में मैनपुर SDM तुलसीराम मरकाम निलंबित

गरियाबंद जिले में ओडिशा से आई बालाओं के अश्लील डांस मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। कार्यक्रम के दौरान डांसर्स पर नोट उड़ाने और मंच के सामने बैठकर ठुमकों का आनंद लेने वाले मैनपुर के एसडीएम तुलसीराम मरकाम को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर की अनुशंसा पर रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने निलंबन का आदेश जारी किया।

इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पहले ही तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही ओडिशा से आई अश्लील डांस करने वाली महिला डांसर को गिरफ्तार किया गया है। कार्यक्रम के आयोजकों और मंच के सामने अश्लीलता फैलाने वाले 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला
गरियाबंद जिले के उरमाल गांव में युवा समिति द्वारा 6 दिवसीय ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अनुमति 29 दिसंबर को तत्कालीन एसडीएम मैनपुर तुलसीराम मरकाम से ली गई थी। कार्यक्रम के अंतिम तीन दिन 8, 9 और 10 जनवरी को डांस कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें ओडिशा के कटक की जय दुर्गा ओपेरा इवेंट्स की डांसर्स को बुलाया गया।

कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया गया था। सोशल मीडिया पर एक युवती ने खुद को ओडिशा की “सनी लियोनी” बताकर वीडियो जारी किया, जिससे बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे। अंतिम तीन दिनों में भारी भीड़ उमड़ी और हालात बेकाबू हो गए।

SDM पर गंभीर आरोप
9 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम तुलसीराम मरकाम बतौर अतिथि शामिल हुए थे। आयोजकों द्वारा उनके लिए सामने की सीट आरक्षित की गई थी। कार्यक्रम रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक चला। आरोप है कि इस दौरान महिला डांसर्स अर्धनग्न अवस्था में अश्लील डांस करती रहीं और एसडीएम सामने बैठकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। वीडियो में उन पर डांसर्स पर पैसे उड़ाने के दृश्य भी सामने आए हैं। कार्यक्रम में कुछ जनप्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज
वायरल वीडियो में देवभोग थाने के आरक्षक जय कुमार कंसारी और शुभम चौहान को डांसर्स को पास बुलाकर किस करते हुए देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया। एक अन्य पुलिसकर्मी को भी निलंबन का सामना करना पड़ा।

नोटिस के बाद निलंबन
मामला तूल पकड़ने पर कलेक्टर ने एसडीएम तुलसीराम मरकाम को पद से हटाते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर के प्रस्ताव पर रायपुर संभाग आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई की।

इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक व्यवस्था और सार्वजनिक आयोजनों में अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी बताई जा रही है।