2 कार से 150 किलो गांजा बरामद, 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो क्रेटा कार भी जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा आरोपियों के पास से तीन टच स्क्रीन मोबाइल फोन (कीमत करीब 15 हजार रुपये) भी बरामद किए गए हैं। इस तरह कुल जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 95 लाख 15 हजार रुपये है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम, एंड-टू-एंड और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के साथ-साथ सोर्स और डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। थाना बसना में अपराध क्रमांक 32/2026 कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
तन्मय मिश्रा उर्फ लिपुन (29), निवासी मनकेश्वरी मंदिर प्लॉट, वार्ड नंबर 03, सोनपुर, ओडिशा
प्रमोद कल्ता उर्फ सिकन (25), निवासी मृत्युंजयपुर, थाना मनमुंडा, जिला बौद्ध, ओडिशा
दीनबंधु मिश्रा (39), निवासी बुदेलबाडली, थाना तोरवा, जिला सोनपुर, ओडिशा
पुलिस का कहना है कि मामले में तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।



