ब्राउन शुगर व अफीम के साथ पकड़ाए 3 नाबालिग
रायपुर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह एक्सप्रेस वे रोड स्थित मुक्ति धाम के पास से ब्राउन शुगर और अफीम के साथ तीन विधि के साथ संघर्षरत बालकों को हिरासत में लिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में की गई। अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध खरीदी-बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मुक्ति धाम के पास कुछ लड़के मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के तीनों लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ा।
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर, 71 ग्राम अफीम, 03 मोबाइल फोन और 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1 लाख 51 हजार 100 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने तीनों के विरुद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में नारकोटिक एक्ट की धारा 18(बी) एवं 22(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।



