“शिक्षा, संवेदनशीलता और संकल्प का संगम: पुरंदर मिश्रा ने किया छात्रावास भवन का भूमिपूजन”
रायपुर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा अधोसंरचना को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में आज शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, देवेंद्र नगर रायपुर में छात्रावास भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस विकासात्मक कार्य का भूमिपूजन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. संत युधिष्ठिर लाल जी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती कृतिका जैन जी, श्री सतीश छुगानी जी सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के महत्व और छात्र कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
नवनिर्मित छात्रावास भवन विद्यार्थियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराएगा। इससे विशेष रूप से दूर-दराज़ एवं ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा और उन्हें अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण प्राप्त होगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह छात्रावास विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की सबसे मजबूत नींव होती है। विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। यह छात्रावास भवन शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में हजारों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और छात्र हितों के प्रति किया गया प्रत्येक प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा देता है। छात्रावास निर्माण से न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित होगा।
अंत में शिक्षा, विकास और छात्र कल्याण के प्रति समर्पित इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं



