उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी के किए दर्शन, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी के किए दर्शन, क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दिव्य मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने सह पत्नी के साथ माँ के पावन दरबार में विधिवत दर्शन कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-शांति, समृद्धि एवं मंगल की कामना की।

माँ दंतेश्वरी देवी बस्तर अंचल की कुलदेवी मानी जाती हैं तथा 52 शक्तिपीठों में उनका यह पवित्र मंदिर एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में प्रतिष्ठित है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि बस्तर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का भी गौरवशाली प्रतीक है।

माँ के दर्शन के उपरांत विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि,

“माँ दंतेश्वरी के दर्शन से आत्मिक शांति, बल और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है। मैं माँ से प्रार्थना करता हूँ कि वे प्रदेशवासियों पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और हमारे क्षेत्र में समृद्धि और शांति का वास हो।”

इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटानी जी भी मंदिर में उपस्थित रहे। साथ ही श्री मिश्रा जी के मित्र श्री अशोक दुबे जी ने भी माँ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित किया ।