सूरत में खुला VinFast का पहला शोरूम, भारत में ईवी क्रांति की शुरुआत
 
                                 वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता VinFast ने भारत में अपनी मौजूदगी का पहला बड़ा कदम उठाया है। कंपनी की भारतीय शाखा VinFast Auto India ने गुजरात के सूरत में अपना पहला एक्सपीरियंस शोरूम लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च कंपनी के तमिलनाडु में बनने वाले ईवी प्लांट की दिशा में बढ़ते विस्तार का संकेत है।
शुरुआत सूरत से, टारगेट 35 डीलरशिप
VinFast का सूरत शोरूम भारत में प्रस्तावित 35 डीलरशिप नेटवर्क की पहली कड़ी है, जिसे 2025 के अंत तक 27 शहरों में स्थापित किया जाएगा। करीब 3,000 स्क्वायर फीट में फैले इस हाई-टेक शोरूम में कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज VF6 और VF7 को प्रदर्शित किया जाएगा।
21,000 रुपये में शुरू हुई बुकिंग
VinFast ने 15 जुलाई से VF6 और VF7 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक ₹21,000 देकर बुकिंग कर सकते हैं, जो पूरी तरह रिफंडेबल है। कंपनी का फोकस सिर्फ वाहन बेचने पर नहीं, बल्कि एक स्मूद ओनरशिप एक्सपीरियंस देने पर है, जिसमें सेल्स से लेकर आफ्टर-सेल्स तक सब कुछ कस्टमर-सेंट्रिक होगा।
तमिलनाडु में बन रहा ईवी प्लांट
VinFast का भारतीय उत्पादन प्लांट तूतीकोरिन, तमिलनाडु में बन रहा है। यह प्लांट भारत में कंपनी की मेक-इन-इंडिया रणनीति का अहम हिस्सा है, जिससे न सिर्फ वाहनों का स्थानीय निर्माण होगा बल्कि मूल्य नियंत्रण और तेज डिलीवरी भी सुनिश्चित होगी।
ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ्तार
कंपनी ने EV चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए RoadGrid, MyTVS और Global Assure जैसे ब्रांड्स के साथ गठजोड़ किया है। इससे पूरे भारत में एक फ्यूचर-रेडी EV इकोसिस्टम बनाने की योजना को बल मिलेगा।
सीईओ का बड़ा बयान
VinFast एशिया के सीईओ फाम सान चाऊ ने कहा, “सूरत में हमारा पहला शोरूम भारत के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य है कि ग्राहक सिर्फ EV न खरीदें, बल्कि एक भरोसेमंद और टिकाऊ अनुभव का हिस्सा बनें।”
चंदन कार्स बना पहला डीलर पार्टनर
VinFast ने सूरत में स्थानीय डीलर चंदन कार्स के साथ साझेदारी की है। कंपनी का कहना है कि वो स्थानीय पार्टनर्स के साथ मिलकर भारत में ईवी को जन-जन तक पहुंचाने का विजन लेकर आगे बढ़ रही है।
VinFast की एंट्री भारत के EV मार्केट में एक आक्रामक, वेल-प्लान्ड और लोकल-फोकस्ड शुरुआत है। अगर प्लांट निर्माण और डीलरशिप नेटवर्क टाइमलाइन पर रहते हैं, तो आने वाले दो सालों में यह ब्रांड भारतीय EV स्पेस में अहम खिलाड़ी बन सकता है।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            