जय स्तंभ चौक में कार ने रौंदा, स्कूटी सवार की हालत गंभीर

राजधानी रायपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्कूटी सवार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना राजधानी के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में हुई है। यहां एक कार चालक ने लापरवाही से तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही गोल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया है।