दीपावली की रात 250 से ज्यादा जुआरी पकड़ाए: 200 बाइक और ₹2 लाख जब्त

दीपावली की रात 250 से ज्यादा जुआरी पकड़ाए: 200 बाइक और ₹2 लाख जब्त

बेमेतरा दीपावली की रात जहां लोग घरों में खुशी मना रहे थे, वहीं पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर शिकंजा कस दिया। नवागढ़ पुलिस ने एक निजी फार्म हाउस पर छापा मारते हुए 250 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में 200 मोटरसाइकिलें, 200 से ज्यादा मोबाइल फोन और करीब ₹2 लाख नकद जब्त किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि रायपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित एक फार्म हाउस पर बड़ी जुआ-सट्टा पार्टी होने वाली है। इसी सूचना पर पुलिस ने टीम गठित की और दीपावली की रात करीब 3 बजे फार्म हाउस पर दबिश दी। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते 236 जुआरियों को पकड़ा

छापेमारी के दौरान जुआरी बेगम-बादशाह के खेल में दांव लगाते मिले। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि यह फार्म हाउस विनोद साहू का है, जहां लंबे समय से इस तरह के आयोजनों की जानकारी पुलिस को मिल रही थी।

एसपी बेमेतरा ने कहा कि जुआ और सट्टा के खिलाफ जिला पुलिस सख्त है, और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। फिलहाल नवागढ़ पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।