"एकता में बल है" ...एक लाजवाब प्रस्तुति

(आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर के बच्चों द्वारा)

"एकता में बल है" ...एक लाजवाब प्रस्तुति

रायपुर। आज आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर में कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए एक लाजवाब नाट्य मंचन की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न समुदायों ,व्यक्तियों के बीच अकारण उत्पन्न विवाद हमारी सामाजिक एकता को क्षीण करते हैं, कमजोर करते हैं। भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में बच्चों ने देश में हो रहे तथ्यहीन विवादों, झगड़ों को आधार बनाकर  अत्यंत प्रशंसनीय अभिनय के माध्यम से एक विचारणीय सकारात्मक संदेश व्यक्त किया जिसमें किसी भी स्तर पर हमारे समाज में ,देश में हिंसा जन्म न ले सके ।सारा विश्व जानता है कि हमारे बापू जी ने अहिंसा को अस्त्र बनाकर अंग्रेजों को भारत के सामने झुकने को मजबूर किया ।यह वही अचूक अस्त्र अहिंसा ही थी, जिसके बल से अंग्रेजों को अंततः भारत छोड़ना ही पड़ा। इसी विषय को लेकर बच्चों ने अहिंसा के माध्यम से आपसी एकता बनाए  रखते हुए, विवादों एवं  झगड़ोंं को हल करने की कला सिखलाई। बच्चों ने अभिनय संवाद अदायगी के माध्यम से सबको मिलजुल कर रहने सर्वधर्म समभाव के साथ रहने के ढंग बताए। छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा न करने एवं विवाद को न बढ़ाने के लिए एक संदेश दिया। चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या इसाई सबको आपसी भाईचारा एवं प्रेमभाव से एकजुट रहकर इस अखंड भारत राष्ट्र को अजेय बनाए रखने के लिए अभिप्रेरित किया। एकता में ही बल है और यही राष्ट्रीय समस्या का हल है, इसको लेकर एक लघु नाटिका के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य सुश्री सुमन शान बाग, उप प्राचार्य श्री के. के .उन्नीकृष्णन नायर एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती शोभा पिल्लई ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट अभिनय, संवाद प्रस्तुति के लिए प्रशंसा की  एवं एकता की भावना जीवन में सदैव बनाए रखने के लिए कहा।