हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी मैं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी मैं बच्चों को यह बताया गया कि हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप मे 14 सितंबर 1949 में स्वीकारा गया। इसके बाद अनुच्छेद 343 से 351 तक राजभाषा के संबंध मे व्यवस्था की गई । इसकी स्मृति को ताजा रखने के लिये१४सितम्बर का प्रतिवर्ष हिंदी दिवस रूप में मनाया जाता है। और हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए। यह जानकारी दिया गया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है ।
इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता चित्रकला, गीत कविता , हाव भाव के साथ प्रस्तुतीकरण ,नाटक प्रदर्शन ,श्रुतलेखन, लेखन ,चित्र संवाद, पुस्तक वाचन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें शाला की प्रधान पाठक श्रीमती पुष्प लता नायक अन्य शिक्षक श्रीमती शिवकुमारी देवांगन, मनीषा वर्मा उपस्थित रहे ।हिंदी दिवस के सभी कार्यक्रमों का सफलता से आयोजन श्रीमती भारती वर्मा द्वारा किया गया।