क्यों खास है हसदेव आरण्य क्षेत्र आइए जानते हैं
विगत कुछ दोनो से छत्तीसगढ़ के बहुत सारे लोग सड़कों पर आंदोलन करते दिख रहे हैं । आंदोलन हसदेव जंगल को बचाने के लिए , पेड़ कटाई को रोकने के लिए ,और हसदेव आरण्य में कोयला खदान निर्माण के विरुद्ध हो रहा है। यह आंदोलन पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से एकदम जायज है क्योंकी आज पर्यावरण की स्थिति प्रतिकूल दिखाई पड़ती है जलवायु असंतुलित है जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसे समस्या उत्पन्न हुई है इन सबका मुख्य वजह है प्राकृतिक स्थलाकृतियों का विनाश जैसे वन,पहाड़, पठार इत्यादि । यही विनाश हसदेव आरण्य का हो रहा है।
आज हम यह समझेंगे की हसदेव आरण्य क्षेत्र क्यों खास है लालच का कारण क्या है जिसकी वजह से इसका विनाश होने जा रहा है तो इसका मुख्य वजह है वन्हा की भूगर्भिक सरंचना। हसदेव आरण्य गोंडवाना शैल समूहों से निर्मित है । यह शैल समूह नदियों के अवसदों के रूप में जमे वनस्पतियों एवं जीवों के अवशेषों से निर्मित होता है ऐसे क्षेत्र में खानिज के रूप में कोयला मिलता है और इसी कोयले के लिए उस स्थान का विनाश होने जा रहा है और इसी विनाश के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के आम नागरिक , विशेष रूप से आदिवासी लोग आंदोलन कर धरने पर बैठे हैं ।
आप सब की क्या राय है इस विषय पर हमे बताइए विकास या विनाश?
#savehasdev #savejungle #savelife
fe