अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने किया अग्रबन्धुओ का सम्मान अग्रोहाधाम परिसर में हुआ भव्य आयोजन: ट्रस्ट के पदाधिकारी दानदाताओ का हुआ सम्मान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा किए बिना हमारी सेवा अधूरी - सियाराम अग्रवाल

Gunanidhi Mishra

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने किया अग्रबन्धुओ का सम्मान  अग्रोहाधाम परिसर में हुआ भव्य आयोजन: ट्रस्ट के पदाधिकारी दानदाताओ का हुआ सम्मान  शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा किए बिना हमारी सेवा अधूरी - सियाराम अग्रवाल

रायगढ। दानदाताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करके हम भगवान अग्रसेन की स्थापित परंपरा का ही निर्वाह कर रहे हैं, इस शानदार अग्रोहा भवन के निर्माण के लिए, मैं आप सभी को बहुत-बहुत साधुवाद और बधाई देते हुए, आपका वंदन भी करता हूं कि आप सबकी कर्मठता और सहयोग से ही समाज का इतना बड़ा भवन बनकर तैयार हो पाया है।
बंधुओं, शक्ति और सामर्थ्य का संगम देखकर ही राष्ट्र आपको अग्रणी समाज स्वीकार करेगा हमारा यह भवन जहां हमारे सामर्थ्य का प्रतीक है, वहीं हमारी एकजुटता हमारी शक्ति का।

संस्था के प्रसार प्रमुख कमल मित्तल ने बताया कि, उक्त उद्गार अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल ने अग्रोहा धाम परिसर में ट्रस्टी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि की हैसियत से कहते हुए आगे कहा कि,

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा किए बिना हमारी सेवा अधूरी सी ही है, इसे भी हमको महसूस करना होगा।

सामर्थ्यवान समाज में एकजुटता की भावना, पूरे प्रदेश को जोड़ना, समाज एक है, सबका है, सबके लिए है,  की धारणा का विकसित होना,  तब तक संभव नहीं होते, जब तक कि, ऐसे गरिमामई आयोजन ना होते रहें,आप सभी का सम्मान करना ही हमारी परंपरा है।

 हम सब धन तो बहुत कमा रहे हैं, परंतु सुरक्षा नहीं।  कालांतर में देखें तो भारत राष्ट्र सोने की चिड़िया कहलाता था, परंतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से कमजोर भारतवर्ष पर मुट्ठी भर लुटेरों ने आक्रमण किया और धीरे-धीरे हमें गुलाम बना दिया, हमें इससे सबक लेना होगा और अपनी सुरक्षा के उपाय करने होंगे। हमें शक्तिशाली भी बनना होगा। बंधुओ , आपने सामर्थ्य का परिचय तो दे दिया है, अब अपनी शक्ति का भी परिचय देने का समय आ गया है, आप सभी एकजुट रहे, एक रहें और इसी प्रकार सेवा के कार्यों में लगे रहे

 उन्होंने नवनिर्मित भव्य अग्रोहाधाम परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम में अग्रोहाधाम को सहयोग देने वाले सभी दानवीर अग्रबन्धुओ को प्रतीक चिन्ह देते हुए सादर सम्मानित किया।

सांय 5 बजे अग्रोहाधाम पहुचने पर सियाराम अग्रवाल ने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर पदाधिकारियो व अग्रबन्धुओ के साथ महाराजाश्री की आरती की। अग्रोहाधाम के संस्थापक व कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश अग्रवाल नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील मित्तल सचिव राजेश सिंघानिया,  मुकेश मित्तल ,बाबूलाल अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, नंदकिशोर केजरीवाल सहित अग्रोहाधाम ट्रस्ट के आदि प्रमुख पदाधिकारियो, शहर की अनेक अग्र संस्थाओ व नागरिकों अग्र बंधुओ ने सियाराम अग्रवाल का भावभीना स्वागत किया। 
  अग्रोहाधाम परिसर में नागरिकों अग्रबन्धुओ व शहर के गणमान्य अतिथियों,आमंत्रितों  से भरे परिसर में सियाराम अग्रवाल ने संबोधित करते कहा कि अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन व दानवीर सेठ किरोड़ीमल के पदचिन्हों पर चलते हुए नगर में बड़े व भव्य परिसर में अग्रोहाधाम का निर्माण हुआ है जिसके लिये शहर के नागरिक,अग्रबन्धुओ,दानदात व अग्रोहाधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सराहना करता हूं । यह भव्य 6 एकड़ में नवनिर्मित भवन जिले व नगर के लिये ही नहीं वरन पूरे राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।


 अभा अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम जी अग्रवाल के सर्वप्रथम रायगढ पहुचने पर अशोक बेरीवाल के निवास पर  राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बजरंग बीके, संजय,नरेशअग्रवाल,सजन
,शंकर अग्रवाल,कमल मित्तल ने भी सौजन्य भेंट की, तत्पश्चात वे रायगढ़ के अपना घर आश्रम भी गए और प्रभु जनों की सेवा की।