खदान में ब्लास्टिंग से स्कूली बच्चों के सिर पर गिरा प्लास्टर

खदान में ब्लास्टिंग से स्कूली बच्चों के सिर पर गिरा प्लास्टर

मस्तूरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कोसमडीह में सोमवार को स्कूल भवन के समीप छह सौ मीटर स्थित पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से उत्पन्न कंपन के कारण कक्षा सातवीं के कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया। घायलों को सामुदाियक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

इसकी शिकायत डीईओ से की गई जिस पर एसडीएम को जानकारी दी। एसडीएम ने मामले में खादन संचालक को नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कोसमडीह में सोमवार को स्कूल भवन के समीप छह सौ मीटर स्थित पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से कक्षा सातवीं के कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया।

इसकी चपेट में आकर दो छात्राएं पलक कुर्रे एवं अदिति चौकसे घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद प्रधानपाठक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में उपचार कराया गया।