पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट अविनाश ने रचा इतिहास, 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन का अंत 10वें दिन का अंत शानदार तरीके से हुआ, जहां भारतीय एथलीट अविनाश साबले मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। बता दें की अब तक भारत ने कुल तीन मेडल जीते हैं।अविनाश साबले ने हीट की शुरुआत में एक लैप के लिए पहले स्थान पर रहते हुए दौड़ की शुरुआत की, लेकिन अंत तक केन्याई एथलीट अब्राहम किरीवोट ने उन्हें आसानी से पछाड़ दिया।3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में पहुंचने वाले अविनाश साबले पहले भारतीय एथलीट बने। नेशनल रिकॉर्ड होल्डर साबले ने दूसरी हीट में 8 मिनट 15.43 समय के साथ क्वालिफाई किया।तीन हीट के पांच-पांच स्थान पर रहने वाले धावकों ने फाइनल में प्रवेश किया। मोरक्कन एथलीट मोहम्मद टिंदौफ्ट ने अपनी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय 8:10.62 मिनट में जीत लिया।