टेलीग्राम मैसेजिंग एप के फाउंडर-सीईओ पावेल ड्यूरोव गिरफ्तार
पेरिस। शनिवार को पेरिस के बॉर्गेट हवाई अड्डे पर टेलीग्राम मैसेजिंग एप के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्यूरोव प्राइवेट जेट से अजरबैजान से बॉर्गेट हवाई अड्डे पहुंचे थे। उनके खिलाफ फ्रेंच प्रशासन ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। रूस में जन्मे टेलीग्राम के संस्थापक वर्तमान में दुबई में रहते हैं। माना जाता है कि दुनियाभर में टेलीग्राम के 900 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं।जानकारी के अनुसार फ्रांसीसी सीमा शुल्क से जुड़े फ्रांस के धोखाधड़ी विरोधी कार्यालय के अधिकारियों ने फ्रांसीसी-रूसी अरबपति को हिरासत में लिया। 39 वर्षीय ड्यूरोव के खिलाफ टेलीग्राम पर मॉडरेशन की कमी के कारण फ्रांसीसी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोप है कि प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग तस्करी और पीडोफाइल सामग्री साझा करने के लिए किया गया।गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से टेलीग्राम के संस्थापक ने फ्रांस और यूरोप की यात्रा से दूरी बना ली थी। इस दौरान फ्रांस ने टेलीग्राम पर मॉडरेशन की कमी और कानून प्रवर्तन के साथ असहयोग, ड्रग तस्करी, बच्चों के खिलाफ अपराध और धोखाधड़ी में मिलीभगत के आरोप में ड्यूरोव के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।