इलाज में लापरवाही, मरीज की मौत के बाद अस्पताल सील

इलाज में लापरवाही, मरीज की मौत के बाद अस्पताल सील

बस्तर। एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही से मरीज की मौत मामले में प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है।जानकारी के मुताबिक श्री बालाजी केयर अस्पताल में मरीज को घुटने में अचानक दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसके किडनी में सूजन और पेट में फूलने की बात कही थी. लेकिन लगातार इलाज के बावजूद मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंत में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. वहीं प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल को सील कर दिया है और मामले में जांच जारी है।बीजापुर के माट्वाडा निवासी रामपाल यादव के घुटने में अचानक दर्द हुआ, जिसका इलाज करवाने परिजनों ने जगदलपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल श्री बालाजी केयर पहुंचे. जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच शुरू की गई. जांच के बाद डॉक्टरों ने मरीज की किडनी में सूजन बताया और लगातार पेट फूलना बताया.23 अगस्त से भर्ती मरीज को हॉस्पिटल द्वारा की जा रही उपचार से कोई भी राहत नहीं मिल रहा था. इसके अलावा भर्ती मरीज से उनके परिजनों को मिलने तक नहीं दिया जा रहा था और उन्हें आईसीयू में भर्ती होने का हवाला देकर मिलने तक नहीं दिया जा रहा था।परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन से गुहार लगाई की अगर आप इलाज नहीं कर पा रहे है तो मरीज को रिलीज करें ताकि हम दूसरी जगह बेहतर इलाज करवा सकें. लेकिन बालाजी केयर के डॉक्टर अपने तरीके से इलाज करते रहे और परिजनों से मोटी रकम वसूलते रहे।