डॉ पाणिग्राही "उल्लास नवभारत साक्षरता "के दुर्ग जिले के एंबेसेडर मनोनित ।
बागबाहरा - साक्षर भारत , पर्यावरण,स्वच्छता , समाज सेवा ,मतदाता जागरूकता ,विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में सतत सक्रिय जमीनी भागीदारी के चलते एक नई पहचान के साथ डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही को नित नए मुकाम मिल रहे हैं । इस कड़ी मे साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला दुर्ग द्वारा दुर्ग जिले का उल्लास नवभारत साक्षरता का एंबेसेडर मनोनित किया गया तथा दुर्ग में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षक अलंकरण गौरव सम्मान एवम उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के दौरान दुर्ग (शहर ) विधायक माननीय गजेंद्र यादव एवम दुर्ग( ग्रामीण ) विधायक माननीय ललित चंद्राकर ने डॉ पाणिग्राही को साक्षरता एंबेसेडर का सेस ( सम्मान पट्टिका ) पहनाकर अभिनंदन किया । डॉ पाणिग्राही ने कहा 2010 से 2012 के बीच साक्षर भारत कार्यक्रम के दौरान मैं स्वयं की परिकल्पना से साक्षर भारत का गमछा बनाकर उसे गले में पहनकर महासमुंद जिला एवम बागबाहरा विकासखंड के गांव गांव जाता था । वेशभूषा तथा एक्टिवा को भी उसी तरह सजाया।नवाचारी वेशभूषा पहने देख अनेक लोग मजाक उड़ाया करते थे ,पागल हो गया है बोलते थे । मैं तनिक भी विचलित नहीं हुआ और साक्षरता के लिए निरंतर जुटा रहा ,अनेक बार संवेदनशील गांव में भी गया। तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी एवम श्रीमती आर संगीता के मार्गदर्शन में जिला परियोजना अधिकारी डी एस चौहान , ए पी ओ रेखराज शर्मा के दिशा निर्देश एवम मैदानी स्तर पर बी पी ओ विजय शर्मा के साथ साक्षर भारत में भरपूर काम करने का अवसर मिला । गौरतलब है कि इसी दरमियान सबकी सहभागिता एवम परिश्रम से बागबाहरा विकास खंड को साक्षरता का राज्यपाल पुरस्कार भी मिला। आज वही साक्षर भारत याने उल्लास नवभारत साक्षरता एंबेसेडर का सम्मान पट्टिका सेस पहनाकर माननीयों ने सम्मान किया । मैं अभिभूत हूं । दुर्ग जिले के साक्षरता एंबेसेडर मनोनित होने पर दुर्ग जिले के कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ,जिला शिक्षा अधिकारी , नोडल अधिकारी पुष्पा पुरुषोत्तम सहित शिक्षा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं कर्तव्य बोध से परिपूरित हूं साथ ही संकल्पित हूं कि उल्लास नवभारत साक्षरता में मुझे बहुत कुछ सेवाएं देनी है । दुर्ग जिले को पूर्ण साक्षर जिला बनाने में श्रेष्ठ सहभागिता के लिए तैयार हूं। उल्लास नवभारत साक्षरता एंबेसेडर मनोनित होने पर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही को इष्ट मित्रों एवम शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।