" नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह द्वारा आर डी तिवारी स्कूल में पोषक शाला अभियान सम्पन्न"

" नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह द्वारा आर डी तिवारी स्कूल में पोषक शाला अभियान सम्पन्न"

दिनांक 3.1. 2025 को पीएम श्री पंडित आर डी तिवारी, स्कूल तात्यापारा में नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह के प्राध्यापकों द्वारा  पोषक शाला अभियान के अंतरगत विद्यार्थीयों से संपर्क कर अंतरक्रिया की गई। विद्यार्थीयों को नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह  में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की गई एवं महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर विद्यार्थीयों से एक सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। विद्यार्थीयों को N E P 2020 के अंतरगत महाविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी भी प्रदान की गई ।कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लगभग 116 विद्यार्थी,नवीन महाविद्यालय अमलीडिह के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सी बी शर्मा,डॉ प्रीता लाल एवं डॉ हेमंत सिरमौर,डॉ भूपेंद्र वर्मा,डॉ अनुरोध बनोदे, प्राचार्य डॉक्टर राकेश गुप्ता एवं विद्यालय के कई अध्यापक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।