छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका संघ द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित, संसदीय सचिव यू. डी. मिंज एवं विधायक विनय भगत हुए शामिल
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं एवं सहायिका की माँग पूरी होने एवं मानदेय बढ़ने पर सहयोग और समर्थन मिलने पर सभी सहयोगियों के लिए छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे संसदीय सचिव यू. डी. मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए.
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा कि आपने एकजुटता के साथ धरना प्रदर्शन संघर्ष किया उसके परिणाम स्वरुप यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने आपका मानदेय बढ़ाया. मुख्यमंत्री जी के गांधीवादी सोंच के साथ शुरू से काम किया है गाँव गरीब किसान महिलाओं के लिए बजट में प्रवाधान किया इस वर्ष भी मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं का का भी मान बढ़ाया उनके मानदेय में वृद्धि के लिए बजट में प्रावधान किया है
लगातार आपके और गरीब परिवारों के हित में सरकार काम कर रही है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी देवतुल्य है जिस सोंच के साथ अपने 2018 में अपने चुना है वह विश्वास आप बनाए रखें हर माँग पूरी होगी हर काम पूरा होगा. आप निरंतर अपना काम करते रहे आगे बढ़ते रहे आपकी माँगे पूरी हुई है और आगे भी विश्वास रखें कि भूपेश है तो भरोसा है. मुख्यमंत्री जी जनता के संरक्षक है वो अपनी जनता की परिवार की तरह चिंता करते है.
विधायक जशपुर विनय भगत ने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था का आपलोग का वेतन बढ़ने वाला है. यह अत्यंत ख़ुशी का बात है धुप में पानी में आप सभी लोगों ने जो संघर्ष किया उसका परिणाम आपको मिला है
भगवान के घर देर है अंधेर नहीँ हमारे मुख्यमंत्री ने सबको दिया है जो जो हमने माँग की वह सब मुख्यमंत्री जी ने दिया है. इसलिए मैं कहता भूपेश है तो भरोसा है. आपके हित की बात करता रहूंगा और आपकी सब जायज माँग पूर्ण होगी ऐसी आशा करता हुँ.
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता लोग जितना मेहनत करते है मैं उसके लिए आप का सम्मान करता हूँ आप लोग कर्मठता के साथ अपना काम कीजिये परिणाम की चिंता भूपेश बघेल की सरकार में नहीँ करना है.इस अवसर पर आज आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया गया.
इस अवसर पर संजीव भगत जिला महामंत्री एवं जनपद उपाध्यक्ष मनोरा, हीरु राम निज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जशपुर,श्रीमति किरण क्रांति सिंह, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस,
प्रान्तध्यक्ष श्रीमती सरिता पाठक, प्रान्तीय संयोजक देवेन्द्र पटेल, प्रान्तीय सचिव सुमन यादव बिलासपुर, भारती मिश्रा, बलरामपुर जिलाध्याप - सुचित्रा गुप्ता,कविता यादव जशपुर, अंबिकापुर जिलाध्यक्ष - अनुपा कुशवाहा, मनमोहन भगत ,अध्यक्ष- ब्लाक कांग्रेस जशपुर, कपिल भगत अध्यक्ष, मंडी समिति जशपुर, द्रोहित खलखो, श्रीमति दीपिका BDC लोदाम,श्रीमति प्रतिमा केरकेटता , BDC पोरतेंगा अनिल बेक, महामंदी एवं निखिल रवानी NSUI जिलाध्याक्ष, अंजिला केरकेट्टा, जिला सचिव कांग्रेल जशपुर, सिंहासन मिंज, फुलचन्द्र विश्वकर्मा, सुरेश जैन,कांग्रेस कार्यकर्ता रेशमा खातून, श्रीमति के पूजा यादव, कांग्रेस कार्यकर्ता रामचन्द्र बैरागी , कार्यकर्ता विकास कुजूर अरविन्द्र उराँव, कुलदीप मिंज, उपस्थित रहे.
किसानों,गरीबों, महिलाओं, युवाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवतुल्य: यू.डी. मिंज