" अच्छे व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल आवशयक अंग है "

" अच्छे व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल आवशयक  अंग है "

" अच्छे व्यक्तित्व के विकास के लिए खेल आवशयक  अंग है "

उपरोक्त उदगार वर्षिक क्रीडा गतिविधियों के अवसर पर नवीन शासकीय महाविद्यालय अम्लीडीह की प्राचार्य डॉ. अनिता सरीन ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा की खेल विद्यार्थी जीवन का आवश्यक अंग होना चाहिये ।  वार्षिक  कीड़ा गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न स्पर्धायें आयोजित की गई। क्रीडा प्रभारी कु नम्रता ध्रुव  ने  बताया कि गोला फेंक स्पर्धा ( छात्र )के अंतर्गत प्रथम स्थान बीकॉम प्रथम के छात्र महेंद्र साहू ने प्राप्त किया वहीं बीसीए सेकंड ईयर के योगेंद्र द्वितीय रहे ।छात्राओं के वर्ग में  गोला फेंक स्पर्धा में प्रथम स्थान बीसीए द्वितीय  वर्ष की छात्र आमना बुशरा ने प्राप्त किया साथ ही साधना साहू बीकॉम प्रथम सेमेस्टर सह विजेता रही ।द्वितीय स्थान बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा खुशबू साहू ने प्राप्त किया ।रस्सा खींच की स्पर्धा भी लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई । लडकों की दो टीम- डायमंड और  रॉयल किंग के बीच मुकाबाला हुआ जिसमें से टीम डायमंड विजय रही जिसके कप्तान करण साहू बीसीए सेकंड ईयर रहे। छात्राओं की दो टीम अरपा  और ओए ओए के बीच बड़ा रोचक मुकाबला रहा। जिसमें ओए ओए टीम विजयी रही जिसकी कप्तान आमना  बुशरा थी । फुगड़ी स्पर्धा के अंतरगत प्रथम स्थान गंगा निषाद  बीकॉम सेकंड ईयर, द्वितीय स्थान लक्ष्मी साहू बीकॉम सेकंड ईयर और तृतीय स्थान भी बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा गीतांजलि साहू ने प्राप्त किया । फुगड़ी स्पर्धा ( छात्र)के अंतर्गत छात्रों में प्रथम स्थान नीलकमल बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर ,द्वितीय स्थान मोहित बीबीऐ सेकंड सेमेस्टर और तृतीय स्थान मयंक बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर ने प्राप्त किया । छात्रों के लिए और छात्राओं के लिए पुश अप स्पर्धा भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान छात्रों में करण साहू बीसीए तो द्वितीय स्थान सागर विश्वकर्मा बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर और तृतीय स्थान योगेंद्र साहू बीसीए सेकंड ईयर ने प्राप्त किया ।पुश अप स्पर्धा छात्राओं के लिए भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा गीतांजलि साहू , द्वितीय स्थान आमना बुशरा बीसीए सेकंड ईयर और तृतीय स्थान साधना साहू बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर ने प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ स्पर्धा के अन्तर्गत  छात्रा वर्ग में प्रथम गीतांजलि साहू बीकॉम  द्वितीय वर्ष,द्वितीय स्थान आमना बुशरा बीसीए सेकंड ईयर और तृतीय लक्ष्मी साहू बीकॉम सेकंड ईयर रही ।छात्र  वर्ग में प्रथम स्थान अहमद राजा खान बीसीए सेकंड ईयर ,द्वितीय स्थान करण साहू बीसीए प्रथम सेमेस्टर और तृतीय स्थान महेंद्र बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों के लिए शतरंज और और कैरम doubles स्पर्धा  भी आयोजित की गई।शतरंज स्पर्धा में बीकॉम प्रथम की छात्रा कुमारी लवी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं श्री अरुणेश वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे । carrom डबल्स के  फाइनल में टीम ए और टीम सी के बीच मैच हुआ जिसमें टीम सी विनर रही। विजय टीम के प्रतिभागी थे मयंक तिवारी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर और नीलकमल निषाद बीसीए प्रथम सेमेस्टर ।छात्र एवं छात्राओं ने सभी स्पर्धाओं में भारी उत्साह से भागीदारी की।