आचार संहिता लागू, देखें पूरा चुनावी कार्यक्रम
रायपुर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को निर्वाचन आयोग ने कर दिया। प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि 11 फरवरी को एक ही चरण में नगरीय निकाय चुनाव होंगे। वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
- 11 फरवरी को मतदान होगा
एक ही चरण में नगरीय निकाय चुनाव कराया जाएगा।
22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी
31 जनवरी को नाम वापसी होगी
15 तारीख को मतगणना होगी। -
पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे
- 27 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा
- 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा
प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम् 49 नगरपालिका परिषद्, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा जिला दुर्ग एवं सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु 5 वार्डों में उप निर्वाचन कराया जायेगा। नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 22,00,525 पुरुष निर्वाचक, 22,73,232 महिला निर्वाचक, 512 अन्य निर्वाचक कुल 44,74,269 निर्वाचक एवं उप निर्वाचन में कुल 16,181 निर्वाचक निर्वाचन में भाग लेंगे। आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराये गये हैं। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 5,970 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील व 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। बता दें, इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था।