नगर निगम सामान्य सभा में विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा का हुआ स्वागत
नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक में नगर विकास से जुड़े 14 महत्वपूर्ण एजेण्डों पर विस्तृत चर्चा के बाद बहुमत से निर्णय पारित किए गए
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक आज निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल स्थित सामान्य सभा कक्ष में सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ के अध्यक्षत्व में संपन्न हुई। बैठक में नियमानुसार पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा निर्धारित प्रश्नकाल के पश्चात निगम के कुल 14 एजेण्डों पर विस्तृत चर्चा की गई। विचार–विमर्श उपरांत सभी एजेण्डे बहुमत से पारित किए गए।
भोजनावकाश के बाद सामान्य सभा में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा पहुंचे। उनके आगमन पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, निगम नेता प्रतिपक्ष श्री आकाश तिवारी तथा अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक श्री मिश्रा ने वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद श्री आकाश तिवारी को नगर निगम रायपुर के नेता प्रतिपक्ष के रूप में अधिमान्य किए जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज सामान्य सभा में पारित सभी प्रस्ताव नगर के समग्र विकास से संबंधित हैं, जिनके लागू होने से रायपुर शहर के विकास को गति मिलेगी तथा नागरिकों को इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।
विधायक श्री मिश्रा ने नगर हित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा के लिए निगम के सभी पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापित किया।