राज्यपाल सुश्री उइके से आदिवासी समाज एवं पिछड़ा वर्ग समुदाय के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

राज्यपाल सुश्री उइके से आदिवासी समाज एवं पिछड़ा वर्ग समुदाय के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह परते एवं छत्तीसगढ़ ओबीसी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष गणेश कौशिक प्रहलाद साहू तारकेश चन्द्रवँशी एवं दीपक वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने बस्तर संभाग में पेसा काूनन और अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों एवं पिछड़ा वर्ग के हितों के संरक्षण और उनकी समस्याओं को लेकर राज्यपाल सुश्री उइके से चर्चा की। साथ ही पेसा कानून के लागू होने की स्थिति और अपने अस्तित्व के प्रति शंका को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने बस्तर आदिवासियों की समस्याओं के संबंध में राज्यपाल को बताया। संपूर्ण चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी सभी सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए राज्यपाल सुश्री उइके से अनुरोध किया।

ओबीसी महापंचायत प्रदेश के युवा टीम को सादर धन्यवाद
यशवंत चन्द्राकर, बलराम चन्दवंशी, महेश कौशिक, दिनेश साहू, राकेश राठौर, मनीष देवांगन, विकास पटेल, रमेश लोधी, रोहित श्रीवास, मनहरण यादव, मोहित निर्मलकर, जागेश्वर निषाद, परमेश्वर जायसवाल, दुष्यंत राजवाड़े, समस्त प्रदेश युवा टीम ओबीसी महापंचायत, के सामाजिक समरसता के प्रयास को धन्यवाद