आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीति पर हुई बैठक प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा आम आदमी पार्टी के गारंटी कार्ड को हर घर तक पहुंचाने का किया आव्हान

आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीति पर हुई बैठक    प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा  आम आदमी पार्टी के गारंटी कार्ड को हर घर तक पहुंचाने का किया आव्हान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल द्वारा छ ग के लोंगो के लिए दस गारंटी जारी करने बाद महासमुन्द जिले कार्यकर्त्ताओ ने गारंटी कार्ड को घर घर पहुँचाना शुरू कर दिया है, आज महासमुन्द के स्थानीय विश्राम गृह में प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक संजीव झा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर,प्रदेश सह सचिव अभिषेक एवं लोक सभा प्रभारी अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर की अध्यक्षता में महासमुन्द जिला के चारो विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की आवश्यक सांगठनिक बैठक रखा गया । जहाँ पर प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कार्यकर्ताओं  को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने दिखने के लिए दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा जरूर है परंतु राज्य की जनता भाजपा के पंद्रह साल और कांग्रेस के आठ साल की शासन से परेशान है आज भी उनके वायदा खिलाफी का शिकार है उन्होंने जो वायदा जनता से किया था वह आज भी अधूरी है। दिल्ली में केजरीवाल जी और पंजाब में भगवंत मान जी का सरकार हर महीने हर घर को 24 घंटे 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बेहतर व मुफ्त शिक्षा देने, बेहतर स्वास्थ्य व मुफ्त चिकित्सा, सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनिनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, महिलाओं के लिए सम्मान, शहीद सम्मान देने काम कर रही है। पंजाब में किसानों को उनके फसल का पूरे साल भर सम्मान जनक दाम मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उन योजनाओं को छत्तीसगढ़ में गारंटी के साथ लागू करना है।  इसके लिए महासमुन्द जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में घर घर केजरीवाल जी की गारंटी को पहुंचाना है एवं आम आदमी पार्टी  को जीत दिलाने के लिए हर कार्यकर्ता को कमर कस कर  तैयार होकर काम करना है । हमारे पास धनबल व अन्य  संसाधनों की कमी जरूर है लेकिन जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में आत्मबल तथा जन सहयोग से जीत हासिल किए हैं वही ऊर्जा की आवश्यकता है। पार्टी ने अभी 22 सीटों पर अपना प्रत्याशी की घोषणा कर दिया है बाकी सीटों पर बहुत जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी,उन्होंने आगे कहा सम्बोधन करते हुए कहा आसन्न चुनाव में हमारे आम आदमी पार्टी का सभी सदस्य अपने आप को प्रत्याशी मानकर काम करे और केजरीवाल की गारंटी कार्ड को जनता तक ले जाएं।  
आज के बैठक में आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र चन्द्राकर, अभिषेक जैन, संतोष चन्द्राकर, संजय यादव, सकील खान,खिरोद पटेल,राकेश झाबक, नीलम ध्रुव, कादिर चौहान,मेघा चन्द्राकर, भोला राम निषाद, अशोक सोनी, कैलाश जैन,आशिक हुसैन, मधु यादव, कोमल खुसरो, पूना राम निषाद, तुलूराम ध्रुव, केशव पटेल, मिनाक्षी ठाकुर, रामदयाल पटेल, गौतम नेताम, डोंगर सिंह चक्रधारी, भुनेश्वर साहू, जयप्रकाश मिशा, टीकम राणा, मुनु दाऊ सागर, मुरारी प्रधान, ईश्वर भारद्वाज, सनतराम चौहान,इमरान खान,मुकेश कुर्रे,विकास कुमार,महेन्द्र साहू,अगेश्वर यादव,अनवर खान, सरिता साहू आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।