भारत पहुंची फ्रांस में 4 दिनों तक फंसी विमान, मानव तस्करी के संदेह पर रोका गया था प्लेन
मुंबई. फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास एक एयरपोर्ट पर मानव तस्करी के संदेह में पिछले 4 दिनों से फंसी फ्लाइट भारत में सुबह 4 बजे लैंड कर गई है. इसमें 276 यात्री सवार थे.
दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ जा रही उड़ान को ‘मानव तस्करी’ के संदेह में गुरुवार को पेरिस से 150 किमी पूर्व में स्थित वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. विमान में ज्यादातर भारतीय यात्री थे. 276 यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट 4 दिन फंसे होने के बाद फाइनली मुंबई पहुंच गई है. रोमानिया कंपनी के इस विमान ने वैट्री एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार सोमवार को दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान किया और मुंबई में मंगलवार तड़के 4 बजे लैंड कर गया फ्रांस में फंसे विमान में कुल 303 यात्री थे, मगर मुंबई आई फ्लाइट में यात्रियों की सूची में 276 यात्री ही थे. बता दें कि फ्रांसीसी अधिकारियों ने रविवार को रोमानियाई कंपनी ‘लीजेंड एअरलाइंस’ द्वारा संचालित ‘A-340’ विमान को अपनी यात्रा फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी.