सिंधी समाज ने चखा भगवान जगन्नाथ का प्रसाद, विधायक पुरंदर मिश्रा का हुआ अभिनंदन, सतीश छुगानी, अमर पारवानी, ललित जैसिंघ, मुखी मन्नूमल मौजूद रहे

रायपुर. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कई तरह की अमल में ला रही है जैसे कल रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने सिंधी समाज को आमंत्रित किया।

सिंधी समाज ने चखा भगवान जगन्नाथ का प्रसाद, विधायक पुरंदर मिश्रा का हुआ अभिनंदन, सतीश छुगानी, अमर पारवानी, ललित जैसिंघ, मुखी मन्नूमल मौजूद रहे

गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर के सभागृह में सिंधी समाज से जुड़े नेताओं और पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया। इस दौरान मुखी मन्नूमल, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, भाजपा नेता रामू जगदीश रोहड़ा, भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी, अशोक बजाज और भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नेनवानी उपस्थित थे।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभी का स्वागत किया और सिंधी समाज के विकास के लिए जरूरी कार्य और लंबित समस्याओं पर विचार विमर्श किया। श्री मिश्रा ने समाज के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया जा सके साथ ही रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाकर संसद में पहुंचा जा सके। इस दौरान सिंधु महिला मंडल ने विधायक पुरंदर मिश्रा का अभिनंदन किया।

भाजपा नेता सतीश छुगानी ने समाज के पदाधिकारियों का परिचय कराया। इस अवसर पर सभी ने जगन्नाथ भगवान का प्रसाद पाया। बैठक में मुखी मन्नूमल, अमर पारवानी, रामू जगदीश रोहड़ा श्रीचंद सुंदरानी, भारतीय सिंधू सभा प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी, शंकर नगर शांति नगर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मुरली केवलानी जी, महेश रोहड़ा जी, ललित जयसिंह, अमर गिदवानी, तेज कुमार बजाज, मुखी मोटूमल अडवाणी, शंकर बजाज, अशोक बजाज, अशोक माखीजा, अशोक मालानी, अशोक पंजवानी, राजेश वाधवानी, मुरली शादीजा, बी डी थाडलानी, चंदर विधानी, भजन दास तलरेजा, नंदलाल साहिता, डिम्पल शर्मा, रेखा वाधवानी, सिमरन हिंदूजा, प्रकाश अडवाणी, बंटी जुमनानी, प्रताप पोपटानी, मोहन तेजवानी और सतीश छुगानी उपस्थित थे.