एकलव्य अतिथि शिक्षको ने विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात

एकलव्य अतिथि शिक्षको ने विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश एकलव्य स्कूल के अतिथि शिक्षको द्वारा रायपुर उत्तर विधानसभा से विधायक पुरन्दर मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव से गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर विधायक कार्यालय मे मुलाकात कर अपनी नियुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नियुक्ति भाजपा शासन काल में केंद्र के मोदी सरकार की योजना के तहत हुई है यह योजना प्रदेश के 7 राज्यों में गतिमान है जिसे सिक्युरिटी दी गई है लेकिन वर्त्तमान में केंद्रीय ट्राइबल विभाग द्वारा नियुक्ति निकल कर इनके स्थान पर अन्य राज्यों द्वारा बाहर के शिक्षकों को नियुक्ति दे कर हमे रोजगार से वंचित किया जा रहा है। जिसके कारण हमारे समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रदेश में कुल 630 है अतिथि शिक्षक जिसे यथावत रखा जाए। आगे कहा कि हम अपने परिवार को छोड़ कर बच्चों के भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है ये बात उनके रिजल्ट से पता चल जाएगा। यह भाजपा की योजना थी और वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिससे हमे पूरी उम्मीद है कि सरकार हमारे साथ गलत नहीं करेगी। 
इस सम्बन्ध मे अध्यक्ष और विधायक पुरन्दर मिश्रा द्वारा आश्वात किया गया कि उक्त समस्या को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अवगत कराकर उचित निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा।