प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश सम्मिलित हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता भीम यादव।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत महागृहप्रवेश का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी के सभी ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कर ग्रामीण परिवारों के सपनों के आशियाने को साकार किया। इस अवसार पर ग्राम पंचायत अमेरा में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता भीम यादव ने हितग्राही अंजू त्रिवेदी, रेवती यादव, बिस्मत यादव, सहोद्रा रजक, भागीरथी कोसरिया, डिगेश्वर साहू एवं अन्य हितग्राहियों को उपहार एवं आभार पत्र सौंपा। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गरीब परिवारों को सशक्त करने के लिए सभी गरीब परिवारों को आवास योजना से लाभान्वित कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि कोई भी गरीब परिवार कच्चे घर में निवास ना करे सभी का अपना पक्का घर होना चाहिए। यह योजना गरीब सशक्तिकरण एवं समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। गृह प्रवेश की इस शुभ अवसर पर हितग्राहियों ने अपने नवनिर्मित आवास को रंगोली, तोरण एवं दीपो से सजाया एवं पूजा अर्चना कर, फीता काट कर नए घर में बड़े उत्साहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ प्रवेश किया। इस प्रकार के आयोजन से पूरे ग्राम में हर्ष और उत्साह का माहौल बना रहा। इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव, सरपंच शैलेन्द्री पटेल, जनपद सदस्य रामबाबू पटेल, जनपद पंचायत आवास शाखा से विकासखंड समन्वयक सौम्या सोनी, आवास मित्र योगेश वर्मा, शाला विकास समिति अध्यक्ष गजानंद त्रिवेदी, पंच तिहारू राम घृतलहरे, संदीप घृतलहरे, दिलीप साहू, मालिक साहू, ओंकार पटेल, टिकेश राय, प्रेमलाल ध्रुव, ओमप्रकाश रात्रे, टिंकू पटेल, सक्रिय महिला प्रतिमा साहू, प्रमिला घृतलहरे, खिलेश पटेल एवं जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी उपस्थित रहे।