किश्त की राशि गबन करने वाले तीन बैंक मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज

राजनांदगांव। तीन मैनेजर पर मोहला इलाके में संचालित फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंशियल लिमिटेड ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। तीनों मैनेजर पर ग्राहकों को दिए लोन की किस्त कंपनी में जमा नहीं करने का आरोप है। पुलिस ने तीनों पर अपराध दर्ज कर लिया है। मोहला पुलिस के अनुसार अभिषेक नाथ योगी, मोनेश अहिरवार और युवराज देवहारे कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। कंपनी ग्रामीण इलाकों में लोगों को छोटी रकम फाइनेंस करती है। कंपनी ने जिन्हें लोन दिया था, उनसे मैनेजरों ने किस्त ली, लेकिन कंपनी के खाते में नहीं डाला। आरोप के मुताबिक तीनों कुल 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। कंपनी के यूनिट मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है।