ज्वेलरी शॉप में हाथ की सफाई करने वाली तीन बहनें और एक पुरुष गिरफ्तार, ज्वेलरी और नकदी समेत 27 लाख रुपए का माल बरामद

ज्वेलरी शॉप में हाथ की सफाई करने वाली तीन बहनें और एक पुरुष गिरफ्तार, ज्वेलरी और नकदी समेत 27 लाख रुपए का माल बरामद

बिलासपुर। तीन फुफेरी और ममेरी बहनों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 26 लाख के गहने चुराए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाएं सहित एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है। मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार तीनों महिलाएं बिल्हा के शिवशंकर ज्वेलर्स की नियमित ग्राहक थी। अक्सर कार में सवार होकर शॉपिंग के लिए पहुंचती और मौका मिलते ही सोने-चांदी के गहने पार कर देती। चोरी का यह सिलसिला पिछले 3 साल से चल रहा था। दुकान संचालक मनोहर जायसवाल को ग्राहकों के जाने के बाद जब दुकान में जेवर कम मिले, तब सीसीटीवी वीडियो चेक किया। जिसमें महिलाएं गहने चोरी करते हुए नजर आईं। जांच के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ ही एक महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 230 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी और नगदी समेत 26 लाख 83 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है। डीएसपी अनिता प्रभा मिंज ने बताया कि बीते 6 अप्रैल को जब संजना साहू (25) फिर से खरीदारी के बहाने दुकान पहुंची तो दुकान संचालक ने पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बहतराई निवासी अपनी बहन सीमा साहू (30), लगरा निवासी अनिता साहू (25) के साथ मिलकर गहनों की चोरी करना स्वीकार किया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से 230 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी और 4 लाख 47 हजार रुपए नकद बरामद किया है।