छत्तीसगढ़ राज्य रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक

छत्तीसगढ़ राज्य  रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक

गौरेला पेंड्रा मरवाही। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गौरेला के राजस्व निरीक्षक दफ्तर में छापा मारते हुए मौके से एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं इस दोरान मौके से एक आरोपी राजस्व निरीक्षक भाग गया। गौरेला राजस्व निरीक्षक कार्यालय में छापे की कार्रवाई बिलासपुर से आई एसीबी की टीम ने की। जानकारी के अनुसार बिलासपुर एसीबी को फरियादी ने शिकायत की थी कि गौरेला राजस्व विभाग में तैनात राजस्व निरीक्षक उनसे काम के बदले पैसों की मांग कर रहा है। यह आरोप फरियादी ने राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन और गौरेला मेढूका के राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज पर लगाया है। आंदुल गांव के रहने वाले रंजीत सिंह राठौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जमीन संबंधित मामले सुलझाने के एवज में उनसे 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। इस शिकायत के बाद टीम ने जाल बिछाकर एक राजस्व निरीक्षक को मौके से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन सारबहरा का राजस्व निरीक्षक है।