मई की गर्मी पर बारिश-ओलों का ब्रेक, पांचों संभागों में यलो अलर्ट जारी

मई की गर्मी पर बारिश-ओलों का ब्रेक, पांचों संभागों में यलो अलर्ट जारी

आमतौर पर लू और तेज गर्मी के लिए बदनाम मई का महीना इस बार छत्तीसगढ़ में बदले मिजाज वाला साबित हो रहा है। प्रदेश के सभी पांच संभागों—रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा—में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के तहत तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।

तापमान में आई गिरावट, मौसम बना सुहावना
पिछले 10-12 दिनों में प्रदेश के तापमान में औसतन 6 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से नीचे है। बिलासपुर, अंबिकापुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे क्षेत्रों में भी सामान्य से 4 से 6 डिग्री कम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना बदलाव की वजह
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के असर से हुआ है, जो उत्तर-पश्चिम भारत से चलकर छत्तीसगढ़ तक प्रभाव डाल रहा है।

फसलों पर असर, जनजीवन भी प्रभावित
बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है। बिजली कटौती, सड़कों पर पेड़ गिरने और यातायात बाधाओं की भी खबरें आई हैं।

आने वाले 24 घंटे: थोड़ी राहत, फिर धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 7 मई से तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि आंधी-बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी, पर मौसम पूरी तरह स्थिर नहीं रहेगा।

प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, चेतावनियों को नजरअंदाज न करें
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलें ओलों और तेज हवाओं से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं।